BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 जून, 2005 को 00:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लिश काउंटी में चमके हरभजन सिंह
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में दो विकेट लिए
भारत के हरभजन सिंह और पाकिस्तान के मोहम्मद अकरम के शानदार प्रदर्शन के कारण सरे ने हैम्पशायर को एक पारी और 55 रनों से हरा दिया है.

रोज़ बोल में हुए इस मैच में हरभजन सिंह ने पहली पारी में सिर्फ़ 16 गेंदों पर 25 रन बनाए और मैच में कुल आठ विकेट चटकाए.

हरभजन सिंह ने हैम्पशायर की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में दो विकेट लिए.

पहली पारी में जहाँ हरभजन सिंह ने जलवा दिखाया तो दूसरी पारी में मोहम्मद अकरम ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी करते हुए हैम्पशायर के पाँच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

पहली पारी में सरे ने 361 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन जवाब में हैम्पशायर की टीम सिर्फ़ 146 रनों पर सिमट गई.

हैम्पशायर की पारी को 146 रनों पर ही समेटने में प्रमुख भूमिका निभाई हरभजन सिंह ने. हरभजन सिंह ने 16 ओवर में 36 रन देकर छह विकेट लिए.

हैम्पशायर को फ़ॉलोआन करना पड़ा. लेकिन उनके लिए मुश्किलें ख़त्म नहीं हुईं. पहली पारी में हरभजन सिंह के हाथों बेहाल हैम्पशायर के बल्लेबाज़ों के लिए दूसरी पारी में मुसीबत बनें पाकिस्तान के मोहम्मद अकरम.

मोहम्मद अकरम ने पाँच विकेट लिए और हैम्पशायर के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. रही-सही कसर पूरी की ऑरमंड और हरभजन सिंह ने. ऑरमंड ने तीन और हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए.

हैम्पशायर की पारी 160 रनों पर सिमट गई और इस तरह सरे ने एक पारी और 55 रनों से जीत दर्ज की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>