|
इंग्लिश काउंटी में चमके हरभजन सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के हरभजन सिंह और पाकिस्तान के मोहम्मद अकरम के शानदार प्रदर्शन के कारण सरे ने हैम्पशायर को एक पारी और 55 रनों से हरा दिया है. रोज़ बोल में हुए इस मैच में हरभजन सिंह ने पहली पारी में सिर्फ़ 16 गेंदों पर 25 रन बनाए और मैच में कुल आठ विकेट चटकाए. हरभजन सिंह ने हैम्पशायर की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में दो विकेट लिए. पहली पारी में जहाँ हरभजन सिंह ने जलवा दिखाया तो दूसरी पारी में मोहम्मद अकरम ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी करते हुए हैम्पशायर के पाँच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली पारी में सरे ने 361 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन जवाब में हैम्पशायर की टीम सिर्फ़ 146 रनों पर सिमट गई. हैम्पशायर की पारी को 146 रनों पर ही समेटने में प्रमुख भूमिका निभाई हरभजन सिंह ने. हरभजन सिंह ने 16 ओवर में 36 रन देकर छह विकेट लिए. हैम्पशायर को फ़ॉलोआन करना पड़ा. लेकिन उनके लिए मुश्किलें ख़त्म नहीं हुईं. पहली पारी में हरभजन सिंह के हाथों बेहाल हैम्पशायर के बल्लेबाज़ों के लिए दूसरी पारी में मुसीबत बनें पाकिस्तान के मोहम्मद अकरम. मोहम्मद अकरम ने पाँच विकेट लिए और हैम्पशायर के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. रही-सही कसर पूरी की ऑरमंड और हरभजन सिंह ने. ऑरमंड ने तीन और हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए. हैम्पशायर की पारी 160 रनों पर सिमट गई और इस तरह सरे ने एक पारी और 55 रनों से जीत दर्ज की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||