|
बांग्लादेश ने पस्त किया ऑस्ट्रेलिया को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय मैच में हराकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. ब्रिटेन के कार्डिफ़ में नैटवेस्ट सिरीज़ के एक मैच में सबसे कमज़ोर टीमों में गिनी जानेवाली बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हरा दिया. यह जीत उसने शानदार ढंग से हासिल की. अंतिम ओवर में बांग्लादेश को सात रन बनाने थे, और आफ़ताब अहमद ने ओवर की शुरूआत ही एक बड़े छक्के से की. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक बताया है. इससे पहले छह बार दोनों टीमें भिड़ी थीं और बांग्लादेश की टीम को छहों बार हार का मुँह देखना पड़ा था. बांग्लादेश की पारी सोफ़िया गार्डेन्स मैदान पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में पाँच विकेट पर 249 रन बनाए. बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में पाँच विकेट खोकर जीत के लिए ज़रूरी 250 रन बना लिए. जीत में मुख्य योगदान युवा बल्लेबाज़ मोहम्मद अशरफ़ुल के शतक का रहा. वे 101 गेंद पर ठीक 100 रन बनाकर आउट हुए. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक ठोंकने वाले वह मात्र दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. अशरफ़ुल के आउट होने पर एक बार तो लगा कि ऑस्ट्रेलिया की झोली में मैच चला गया क्योंकि तब बांग्लादेश को जीत के लिए ज़रूरी 23 रन मात्र 17 गेंदों पर बनाने थे. लेकिन ऐसे में आफ़ताब अहमद और मोहम्मद रफ़ीक़ ने सावधानी से खेलते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. आफ़ताब 9 और रफ़ीक़ 22 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों में गिलेस्पी दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 250 के आँकड़े से नीचे रोकने में मुख्य भूमिका तापस वैश्य ने निभाई. उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. वैसे ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत ही ख़राब रही जब एडम गिलक्रिस्ट बिना कोई रन बनाए मशरफ़ मुर्तज़ा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में सबसे ज़्यादा 77 रनों का योगदान डेमियन मार्टिन का रहा, जबकि क्लार्क ने 54 और हेडेन ने 37 रन बनाए. हसी और कैटिच क्रमश: 31 और 36 रन बनाकर नाबाद रहे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||