|
ख़ाली हाथ वापस नहीं जाएँगे: सरवन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ की पाकिस्तान पर शानदार जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रामनरेश सरवन का कहना है कि वेस्टइंडीज़ ने बहुत दिनों से कोई ख़िताब नहीं जीता है और वे अब ख़ाली हाथ वापस नहीं जाना चाहते. सरवन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कम स्कोर वाले मैच में वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वाधिक 56 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी जीता. सरवन ने कहा कि अब टीम का पूरा ध्यान शनिवार को होने वाले फ़ाइनल पर है जहाँ उसकी भिड़ंत शानदार फ़ॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम से है. इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है. सरवन ने कहा, "हमें फ़ाइनल मैच का इंतज़ार है. हमने लंबे समय से कोई ख़िताब नहीं जीता है और यह टीम के लिए बढ़िया मौक़ा है." सुधार सरवन ने कहा कि एक दिवसीय मैचों में टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हालिया सिरीज़ में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अपने प्रदर्शन के बारे में सरवन ने कहा, " पिछले कुछ समय से मेरा प्रदर्शन भी अच्छा है और मुझे उम्मीद है कि फ़ाइनल में भी मैं अच्छा खेल दिखाऊँगा." सेमीफ़ाइनल में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले से सरवन को भी हैरानी हुई थी. सरवन ने कहा, "पहले बल्लेबाज़ी के पाकिस्तान के फ़ैसले से मुझे भी हैरानी हुई थी लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण मौक़े पर विकेट चटकाए." सरवन ने कहा कि कप्तान ब्रायन लारा फ़ाइनल में ज़रूर खेलेंगे. लारा सेमीफ़ाइनल में शोएब अख़्तर की गेंद पर घायल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. सरवन ने कहा कि लारा इसके बावजूद बल्लेबाज़ी करना चाहते थे लेकिन मैदान से बाहर जाने का फ़ैसला सही था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||