BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 सितंबर, 2004 को 17:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले टेस्ट में पोंटिंग की जगह हॉज
रिकी पोंटिंग
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में पोंटिंग के अंगूठे में चोट लग गई थी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में रिकी पोंटिंग की जगह ब्रैड हॉज को टीम में शामिल किया है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक कैच लपकने की कोशिश में पोंटिंग के बाएँ अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके कारण वे पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने बताया, " पिछले कुछ सालों से ब्रैड हॉज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हॉग ने प्यूरा कप और काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है."

पोंटिंग की अनुपस्थिति में एडम गिलक्रिस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. पोंटिंग ने कहा कि जल्द ही ठीक होकर टीम में शामिल होना चाहेंगे.

पोंटिंग ने कहा, "मैं जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए हरसंभव कोशिश करूँगा लेकिन इसके लिए मुझे विशेषज्ञों की राय से चलना होगा."

पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे सिरीज़ के कुछ मैचों में ज़रूर खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फ़िजियो इरोल एल्कॉट ने बताया कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच के बाद पोंटिंग के अंगूठे का दर्द और बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि वे यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि पोंटिंग कब तक पूरी तरह ठीक हो पाएँगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट छह अक्तूबर से बंगलौर में शुरू हो रहा है. भारत के सचिन तेंदुलकर भी घायल होने के कारण पिछले दो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम...

एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), माइकल क्लार्क, जेसन गिलेस्पी, मैथ्यू हेडन, नाथन हॉरिट्ज़, साइमन कैटिच, माइकल कैस्परोविच, डेमियन मार्टिन, ग्लेन मैकग्रा, जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, डेरेन लीमैन, शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, कैमरून ह्वाइट, ब्रैड हॉज.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>