|
ऑस्ट्रेलिया रद्द कर सकता है दौरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के घरेलू मैचों के टेलीविज़न प्रसारण संबंधी विवाद अगर जल्दी ही नहीं सुलझा तो ऑस्ट्रेलिया भारत का आगामी दौरा रद्द भी कर सकता है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से भारतीय क्रिकेट अधिकारियों को बता दिया गया है कि सिरीज़ का टेलीविज़न पर प्रसारण नहीं होना स्वीकार नहीं किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड या बीसीसीआई ने टेलीविज़न प्रसारणों का अधिकार ज़ी नेटवर्क्स को दे दिया था. इसके बाद ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स ने इस फ़ैसले पर आपत्ति करते हुए मुंबई उच्च न्यायालय में इसके विरुद्ध एक याचिका दायर कर दी. अब जब तक ये मामला नहीं सुलझता तब तक इस सिरीज़ के लिए किसी और नेटवर्क को प्रसारण का अधिकार भी नहीं दिया जा सकता. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दौरे का पहला मैच 30 सितंबर को हैदराबाद में होना था मगर कुछ आलोचनाओं के बाद ये जगह बदल दी गई है और मैच मुंबई में रखा गया है. मुंबई की टीम का ये मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा. दौरे का पहला टेस्ट छह अक्तूबर को खेला जाना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||