|
ओलंपिक हॉकी में भारत-पाक का मैच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में पाँचवें से आठवें स्थान के लिए आज भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमों के बीच मुक़ाबला होगा. भारत और पाकिस्तान दोनों एथेंस ओलंपिक में पदक की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. एथेंस ओलंपिक में मेजबान पाकिस्तान के साथ शीर्ष पाँच देशों को लाहौर में होने वाली अगली चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने का मौक़ा मिलेगा. ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है और चार अंकों के साथ टीम अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रही है. जबकि पाकिस्तान की टीम ने भारत की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने ग्रुप में उसे तीसरा स्थान मिला है. हालाँकि उसे भी सेमी फ़ाइनल में जगह नहीं मिल पाई है. भारत का प्रदर्शन ग्रुप मुक़ाबलों में सिर्फ़ एक मैच जीतने वाली भारतीय टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. न सिर्फ़ मैदान पर खिलाड़ियों में तालमेल देखने को मिल रहा है और न ही ओलंपिक के पहले विदेशी कोच के आने से ही टीम को कुछ लाभ मिलता दिख रहा है.
धनराज पिल्लै जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी का प्रदर्शन ओलंपिक में अच्छा नहीं रहा है और नए खिलाड़ियों के साथ उनके तालमेल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पहले मैच में हॉलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर उम्मीद जगाई थी कि शायद सेमीफ़ाइनल में उसे मौक़ा मिल सकता है. लेकिन उसके बाद एक के बाद एक हार ने भारतीय टीम की कलई खोल दी है. ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूज़ीलैंड से हार भारतीय टीम को बहुत महंगी पड़ी. और तो और अर्जेंटीना जैसी कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ भी भारत का मैच ड्रॉ रहा. दूसरी ओर पाकिस्तान का प्रदर्शन भी कोई ख़ास नहीं रहा है लेकिन पिछले मैच में ग्रेट ब्रिटेन को 8-2 से हराने के बाद उसके हौसले बुलंद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||