|
रावलपिंडी टेस्ट में भारत की अच्छी बढ़त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक राहुल द्रविड़ के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने चार विकेट पर 342 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त 118 रनों की हो गई है. टेस्ट क्रिकेट में यह द्रविड़ का 17वाँ शतक है. द्रविड़ 134 और कप्तान गांगुली 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही. राहुल द्रविड़ और पार्थिव पटेल ने संभल कर खेलना शुरू किया. पार्थिव ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वे 69 रन बनाकर फ़ज़ले अकबर का शिकार बने. द्रविड़ और पटेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई. इसके तुरंत बाद भारत को उस समय तगड़ा झटका लगा जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ एक रन बनाकर शोएब अख़्तर की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद पिच पर उतरे वीवीएस लक्ष्मण ने सिरीज़ में पहली बार अच्छी बल्लेबाज़ी दिखाई. उन्होंने कई आकर्षक शॉट भी लगाए. लक्ष्मण 71 रन बनाकर शोएब अख़्तर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उसके बाद कप्तान गांगुली और द्रविड़ भारत का स्कोर 342 रनों तक ले गए. पाकिस्तान की ओर से शोएब अख़्तर ने तीन और फ़ज़ले अकबर ने एक विकेट लिया. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 224 रन बनाए थे. पाकिस्तानी पारी रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
गांगुली का यह फ़ैसला सही साबित हुआ जब पहले दिन लंच तक पाकिस्तान के चार शीर्ष खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. एक समय पाकिस्तान का स्कोर था आठ विकेट पर 137 रन और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 150 से आगे नहीं जा पाएगी. लेकिन मोहम्मद समी और तीन साल बाद पाकिस्तान की टीम में लौटे फ़ज़ले अकबर ने नौवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 70 रन जोड़े. मोहम्मद समी अपना अर्धशतक बनाने की कोशिश में 49 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हुए. फ़ज़ले अकबर को अनिल कुंबले ने 25 रन पर एलबीडब्लू आउट किया. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से यासिर हमीद ने 26 और आसिम कमाल ने 21 रनों का योगदान किया. भारतीय गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे लक्ष्मीपति बालाजी जिन्होंने चार विकेट लिए. इरफ़ान पठान और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट लिए, कुंबले को एक विकेट मिला जबकि पाकिस्तान का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||