|
भारत ने पाकिस्तान को 224 पर ही समेटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रावलपिंडी टेस्ट में पहले दिन भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी पारी 224 रन पर ही समेट दी. अपनी पहली पारी खेलते हुए भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर एक विकेट खो कर 23 रन बनाए हैं. भारत को पहली पारी की पहली गेंद पर ही बड़ा झटका लगा, जब वीरेन्दर सहवाग शोएब अख़्तर की गेंद पर आउट हो गए. पार्थिव पटेल के साथ ओपनिंग कर रहे सहवाग का मुश्किल-सा कैच यासिर हमीद ने पकड़ा. इसके बाद पार्थिव का साथ देने राहुल द्रविड़ पहुँचे हैं. पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पार्थिव 13 और द्रविड़ 10 रन बनाकर नाबाद थे. पाकिस्तानी पारी इससे पहले पाकिस्ता बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के लगातार आक्रमण का सामना नहीं कर पाए और पाकिस्तान की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज़ थे मोहम्मद समी जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में सर्वाधिक 49 रन बनाए. दानिश कनेरिया चार रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद समी और फ़ज़ले अकबर ने नौवें विकेट की साझेदारी में 70 रन जोड़कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया. वरना पाकिस्तान का आठवाँ विकेट 137 रन के स्कोर पर ही गिर गया था. फ़ज़ले अकबर को अनिल कुंबले ने क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने 25 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे लक्ष्मीपति बालाजी जिन्होंने चार विकेट लिए. इरफ़ान पठान और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट लिए, कुंबले को एक विकेट मिला जबकि पाकिस्तान का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ. बालाजी ने शोएब अख़्तर को क्लीन-बोल्ड कर पाकिस्तानी पारी का आठवाँ विकेट लिया था. शोएब खाता भी नहीं खोल पाए थे और टीम का स्कोर था 137 रन. इसी स्कोर पर ही पाकिस्तान का सातवाँ विकेट भी बालाजी ने ही लिया था. उन्होंने कामरान अकमल को लक्ष्मण के हाथों कैच कराया. अकमल ने 17 रन बनाए. इससे पहले आसिम कमाल 21 रन बना कर बालाजी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. पाकिस्तान का पाँचवाँ विकेट 110 के स्कोर पर यूसुफ़ योहाना के रूप में गिरा. इरफ़ान पठान ने उन्हें क्लीन-बोल्ड किया. योहाना ने 13 रन बनाए. पहले गेंदबाज़ी तीसरे और अंतिम टेस्ट में मंगलवार को भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसका फ़ायदा भारत को जल्दी ही तब दिखा जब खेल के 11वें ओवर में तौफ़ीक उमर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. उस समय टीम का स्कोर 34 रन था. लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले तौफ़ीक ने नौ रन बनाए.
पाकिस्तान की पारी इस झटके के बाद आगे बढ़ती, इससे पहले इमरान फ़रहत को भी पवेलियन लौटा दिया गया. उन्हें 16 रन के स्कोर पर आशीष नेहरा ने आउट किया. फ़रहत भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद यासिर हमीद और कप्तान इंज़माम उल हक़ ने थोड़ी देर तक पारी सँभाली लेकिन जब टीम का स्कोर 77 रन था हमीद इरफ़ान पठान की गेंद पर लक्ष्मण को कैच थमा बैठे. उन्होंने 26 रन बनाए. उनकी जगह लेने आए युसुफ़ योहाना. लेकिन टीम का स्कोर आगे बढ़ता इससे पहले इंज़माम योहाना को छोड़ पैवेलियन लौट गए. इंज़माम को आशीष की गेंद पर पार्थिव ने विकेट के पीछे लपका. इंज़माम के खाते में मात्र 15 रन आए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||