|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान लक्ष्य
मेलबॉर्न टेस्ट, पहली पारी- भारत 366: ऑस्ट्रेलिया 558; दूसरी पारी- भारत 286 ऑल आउट मेलबोर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए आसान लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में सिर्फ़ 95 रन बनाने हैं. टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में भारत के सभी खिलाड़ी 286 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए केवल 95 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन राहुल द्रविड़ ने भारतीय पारी को कुछ संभाला था और उन्होंने 92 रन बनाए. मेलबॉर्न टेस्ट में सोमवार का खेल शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद पाँचवें ओवर में गांगुली को ब्रैड विलियम्स की शॉर्ट पिच गेंद पर चोट लग गई. चोट उनकी गर्दन में लगी और इस कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उस समय वह सिर्फ़ 16 रन ही बना पाए थे. गांगुली को चोट लगने के बाद सचिन तेंदुलकर मैदान में उतरे और उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी हो ही रही थी कि तेंदुलकर 44 रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को कैच थमा बैठे. लक्ष्मण के मैदान पर आने के बाद उम्मीद थी कि द्रविड़ और उनकी जोड़ी भारत को संकेट से निकाल पाएगी. लेकिन इस बार लक्ष्मण नाकाम रहे और सिर्फ़ 18 रन बनाकर आउट हो गए. महत्वपूर्ण साझेदारी इसके बाद गांगुली ने फिर मोर्चा संभाला और द्रविड़ के साथ 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन द्रविड़ दुर्भाग्यशाली रहे और 92 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके तुरंत बाद कप्तान गांगुली भी 73 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. इसके बाद भारत के विकेट एक के बाद एक करके गिरते रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए विलियम्स ने 53 रन देकर चार विकेट लिए. ली, ब्रैकेन और मैकगिल सभी ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 558 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद ख़राब रही थी और वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए थे. सहवाग 11 पर और आकाश चोपड़ा चार रन के स्कोर पर आउट हुए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ दोनों छह-छह रन पर खेल रहे थे और भारत का स्कोर था दो विकेट पर 27 रन. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 192 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. भारत ने अपनी पहली पारी में 366 रन बनाए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||