|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबॉर्न टेस्ट: हेडन और पॉंटिंग के शतक
मेलबॉर्न तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन; भारत 366: ऑस्ट्रेलिया 317-3 मेलबॉर्न टेस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों की जम कर धुनाई की. मैथ्यू हेडन और रिकी पॉंटिंग ने शानदार शतकीय पारियाँ खेलीं और दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुक़सान पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था. हेडन 136 रनों पर कुंबले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. लेकिन अभी रिकी पॉंटिंग 120 पर नाबाद हैं और 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं मार्टिन. इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर 14 रन बनाकर अगरकर की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच सचिन तेंदुलकर ने लपका. गिलक्रिस्ट भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और वो 14 रन के स्कोर पर कुंबले का शिकार बने. भारतीय गेंदबाज़ों अजित अगरकर और ज़हीर खान ने अपने-अपने 17 ओवरों में 72 रन दिए हैं. भारतीय पारी दूसरी ओर भारत ने दूसरे दिन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज़ पैवेलियन वापस जाने की जल्दी में नज़र आए.
इस तरह भारत की पहली पारी 366 रन पर सिमट गई. सबसे पहले कप्तान सौरभ गांगुली 37 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ब्रैट ली की गेंद पर जस्टिन लैंगर ने लपका. उनके बाद आए पार्थिव पटेल खाता भी नहीं खोल सके और नैथन ब्रैकन की गेंद पर उनका कैच गिलक्रिस्ट ने लपका. वीवीएस लक्ष्मण का साथ देने के लिए आए अजित आगरकर भी कुछ करिश्मा नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए. इसके बाद आए अनिल कुंबले भी जल्दी ही आउट हो गए. उन्होंने तीन रन बनाए और विलियम्स की गेंद पर उन्हें लैंगर ने लपका. लक्ष्मण नौंवें विकेट के रूप में 19 रन बनाकर आउट हुए और अंतिम विकेट आशीष नेहरा के रूप में गिरा. दोनों को ही मैक्गिल ने आउट किया. पहले दिन सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने शानदार बल्लेबाज़ी की जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 366 तक पहुँच सका. सहवाग ने 25 चौकों और पाँच छक्कों की मदद से 195 रन बनाए. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर निराश किया और वे ब्रेट ली की गेंद पर बिना खाता खोले ही गिलक्रिस्ट के हाथों लपक लिए गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||