|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय टीम से ज़हीर ख़ान बाहर
भारत ने क्रिकेट की त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. चोटिल गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को बाहर रखा गया है. मेलबोर्न टेस्ट में चोटिल हुए ज़हीर टेस्ट श्रृंखला में भी आगे नहीं खेल पाएँगे. टीम की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर ने कहा, "ज़हीर घुटने के पीछे की माँसपेशियाँ खिंच जाने से परेशान हैं. वह अगले चार से छह सप्ताह तक नहीं खेल सकते." त्रिकोणीय श्रृंखला में अगले महीने भारत का मुक़ाबला मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के साथ होगा. एकदिवसीय टीम में ज़हीर की अनुपस्थिति में तेज़ गेंदबाज़ी का दारोमदार आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी पर होगा. ऑलराउंडर अजीत अगरकर और संजय बांगड़ उनका साथ देंगे. दूसरी ओर हरभजन सिंह की अनुपस्थिति में स्पिन गेंदबाज़ी की कमान अनिल कुंबले और मुरली कार्तिक के हाथों में होगी. टीम में नहीं होने के बावजूद हरभजन इलाज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे. उन्हें उंगली में चोट लगी हुई है. एकदिवसीय मैचों में शामिल होने के लिए युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, संजय बांगड़ और हेमांग बदानी ऑस्ट्रेलिया पहुँच रहे हैं. जबकि टेस्ट श्रृंखला के बाद आकाश चोपड़ा, सदागोपन रमेश और दीप दासगुप्ता भारत लौट आएँगे. नौ जनवरी से शुरू त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम- सौरभ गांगुली(कप्तान), राहुल द्रविड़(उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वेंकटसाई लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, हेमांग बदानी, पार्थिव पटेल, अजीत अगरकर, संजय बांगड़, मुरली कार्तिक, अनिल कुंबले, आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||