|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक टेस्ट जीतने से क्या: पॉटिंग
भारत के कप्तान सौरभ गांगुली के बयान पर ऑस्ट्रेलिया के भावी टेस्ट कप्तान रिकी पॉटिंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गांगुली ने कहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर एक स्थान हासिल कर सकती है. इस पर रिकी पॉटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया का स्थान हासिल करने के लिए भारत को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. पॉटिंग ने कहा, "उन्होंने इतने सालों के बाद एडीलेड में एक टेस्ट जीता है. इस तरह की बातें करने से पहले उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा. अगर वे सोचते हैं कि वे एक टेस्ट जीतकर विश्व चैंपियन बन सकते हैं. तो मैं उन्हें सिर्फ़ शुभकामना ही दे सकता हूँ." 'काबिलियत' भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टेस्ट सिरीज़ के दूसरे टेस्ट में चार विकेट से जीत दर्ज की थी.
क़रीब 23 साल बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर मात दी. इसके बाद ही भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा था कि भारतीय टीम नंबर एक टीम बन सकती है. पॉटिंग ने माना कि दुनिया की नंबर एक टीम बनने की काबिलियत भारत में है. उन्होंने कहा, "उनकी टीम काफ़ी अच्छी है. लेकिन अभी उन्हें लंबा सफ़र तय करना है." एडीलेड टेस्ट में हार से निराश पॉटिंग ने कहा कि उनकी टीम को सिरीज़ में और हार से बचने के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन करना होगा. पॉटिंग ने कहा, "हमें यह सिरीज़ जीतने के लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मेलबोर्न और सिडनी के विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हैं और भारतीय ऐसी विकेटों पर खेलने में माहिर हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||