|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो टेस्ट: इंग्लैंड सम्मानजनक हालत में
इंग्लैंड ने श्रीलंका के विरुद्ध कोलंबो में हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने के समय तक आठ विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं. एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ और मार्कस ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुँचने में मदद दी. फ़्लिंटॉफ़ ने 77 और ट्रेस्कोथिक ने 70 रन बनाए. मगर दोनों ही मुथैया मुरलीधरन के शिकार हुए. मुरलीधरन की गेंदों ने एक बार फिर मेहमान टीम को परेशान किया और आज उन्होंने जो 37 ओवर फ़ेंके उनमें से 20 तो मेडन थे. इस तरह उन्होंने 38 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. एक समय इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 108 रन था मगर इसके बाद एक के बाद एक चार विकेट गिर गए. इंग्लैंड ने टीम में एक परिवर्तन किया और पॉल कॉलिंगवुड की जगह जेम्स ऐंडरसन को शामिल किया गया. वहीं श्रीलंका ने दिलहारा फ़र्नांडो को टीम में जगह दी. आम तौर पर श्रीलंका की उम्मीद चामिंडा वास भी आज कुछ करिश्मा नहीं दिखा सके और ट्रेस्कोथिक ने अर्द्धशतक तो सिर्फ़ 39 गेंदों में ही पूरा कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ माइकल वॉन को 18 के निजी स्कोर पर उपुल चंदना ने आउट किया. मार्क बूचर को फ़र्नांडो ने और नासिर हुसैन को चामिंडा वास ने पैवेलियन लौटाया. फिर मुरलीधरन ने ग्राहम थॉर्प को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट करके इंग्लैंड को झटका दिया. इसके बाद फ़्लिंटॉफ़ ने गारेथ बैटी के साथ स्कोर कुछ आगे बढ़ाया और छठे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. बैटी 14 रन बनाकर चंदाना की गेंद पर मिड-ऑन पर लपके गए. ऐश्ले गाइल्स 10 रन बनाकर रनआउट हुए. क्रिस रीड और जेम्स कर्टली विकेट पर हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||