|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड को दौरा रद्द नहीं करने की सलाह
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को सलाह दी है कि उसे अपना श्रीलंका दौरा रद्द नहीं करना चाहिए. श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. फ़िलहाल बांग्लादेश में खेल रही इंग्लैंड की टीम को 13 नवंबर को श्रीलंका पहुँचना है वहाँ तीन एकदिवसीय और तीन टेस्ट खेलने हैं. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा है,"हमने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि श्रीलंका के उनके दौरे की योजना में परिवर्तन किए जाने का कोई कारण नहीं है".
उनका कहना था,''मैं सोचता हूँ कि राजनीति और खेल दो अलग अलग चीज़ें हैं और इसलिए हमें चिंता नहीं करनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक लोग अपनी समस्या सुलझाएँगे दोनों देश अपनी सीरिज़ पूरी कर चुके होंगे. नज़र रखे हुए हैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने परिस्थियों पर नज़र रखी हुई है और कोलंबो में ब्रिटिश उच्चायोग के संपर्क में है.
उच्चायोग ने अब तक दौरा रद्द करने की सलाह नहीं दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस समय बांग्लादेश का दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम ने कहा है कि श्रीलंका दौरे को लेकर वे अपने क्रिकेट बोर्ड के निर्णय के अनुसार चलेंगे. टीम के एक प्रवक्ता ने कहा, ''इस वक्त हम अपने वर्तमान दौरे के बारे में ही सोच रहे हैं.'' कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अब तक श्रीलंका के मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||