|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज़ में ही'
अगले क्रिकेट विश्व कप के प्रभारी क्रिस डेहरिंग ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि 2007 के विश्व कप का आयोजन कैरिबियाई देशों से हटाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार ने दावा किया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद,आईसीसी यदि ये फ़ैसला करती है कि कैरिबियाई देश (वेस्टइंडीज़) विश्व कप के आयोजन करन में सक्षम नहीं तो ऑस्ट्रेलिया उनका आयोजन कर सकता है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों आईसीसी की बैठक चल रही है और उसमें गुरुवार को विश्व कप की तैयारी पर भी चर्चा होनी है. भरोसा क्रिस डेहरिंग का कहना था," आईसीसी ने कैरिबियाई देशों के विश्व कप,2007 की आयोजन क्षमता पर भरोसा जताया है."
आईसीसी के प्रवक्ता ने भी बीबीसी से बातचीत में इन ख़बरों का खंडन किया है. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष टेडी ग्रिफिथ का कहना था, "हमें भरोसा है कि हमें जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे हम पूरा कर पाएँगे." ऐसी ख़बरें हैं कि आईसीसी विश्व कप का विस्तार कर इसे 16 देशों के लिए कर देगी. लेकिन आईसीसी विश्व कप में चार-चार टीमों के चार ग्रुप बनाकर इसे छह सप्ताह से घटा कर चार सप्ताह कर सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||