|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने दिलाई आसान जीत
एंड्रयू फ़्लिंटफ़ की आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश के ख़िलाफ वनडे सिरीज़ में दूसरी बार इंग्लैंड ने आसान जीत दर्ज की. ढाका में दूसरे एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल की और मुख्य भूमिका एक बार फिर निभाई फ़्लिंटफ़ ने. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित कर दिया गया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. जीत के लिए 135 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 27.4 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया. दिन रात के इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और चार विकेट सिर्फ़ सात रन पर गिर गए. बाद में राजिन सालेह ने अपनी ओर से कुछ आकर्षक शॉट लगाए और टीम को 60 रन के स्कोर तक ले गए. लेकिन उनके 37 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही एक बार फिर जल्दी-जल्दी विकेट गिरने लगे. उनके अलावा मुशफ़िकर रहमान ने 22 रनों की पारी खेली और स्कोर को 80 रन तक ले गए. बांग्लादेश का नौंवा विकेट 112 रन पर ही गिर गया था. लेकिन मोहम्मद रफ़ीक़ और तापस वैश्य बिना आउट हुए स्कोर को 134 रन तक ले गए. मोहम्मद रफ़ीक़ 27 और तापस वैश्य 12 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जॉनसन ने तीन विकेट लिए. एंडरसन को दो विकेट मिले. फ़्लिंटफ़, क्लार्क और जाइल्स को एक-एक विकेट मिले. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दो विकेट 19 रन पर गिर गए. सलामी बल्लेबाज़ विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक एक बार फिर नाकाम रहे. सोलंकी तो बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जबकि ट्रेस्कोथिक ने नौ रन बनाए. 37 रन पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी गिर गया जब पॉल कॉलिंगवुड 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. फिर पिच पर आए एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने वही किया, जिसकी उनसे उम्मीद थी. आते ही उन्होंने चौक्कों-छक्कों की बौछार सी कर दी और कप्तान माइकल वॉन के साथ मिलकर टीम को जीत तक ले गए. फ़्लिंटफ़ ने अपने 70 रन 26 गेंदों में नौ चौक्कों और चार छक्कों की सहायता से बनाए. माइकल वॉन ने भी नाबाद 37 रनों की पारी खेली. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||