|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका को इंग्लैंड पर महत्वपूर्ण बढ़त
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई है. दूसरी पारी में श्रीलंका ने एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं. इस तरह उसकी कुल बढ़त 127 रनों की हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 294 रनों पर सिमट गई. चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन ने चार-चार विकेट चटकाए. एक समय तो इंग्लैंड इस स्कोर तक भी पहुँचता नहीं दिख रहा था. लेकिन आख़िर में गैरेथ बैटी ने 38 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. श्रीलंका की पहली पारी में 382 रन हैं. टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने चार विकेट पर 163 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन पॉल कॉलिंगवुड जल्दी ही आउट हो गए, उस समय टीम का स्कोर था 177 रन. कॉलिंगवुड ने 28 रन बनाए. फ़्लिंटफ़ ने आते ही अपनी शैली में बल्लेबाज़ी करनी शुरू की और एक छक्का भी लगाया. लेकिन 16 रन के निजी स्कोर पर उन्हें भी पैवेलियन लौटना पड़ा. विकेटकीपर क्रिस रीड का तो खाता भी नहीं खुल पाया. लेकिन एक ओर अनुभवी ग्राहम थोर्प जमे रहे. थोर्प ने आउट होने से पहले 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को 88 रनों की बढ़त मिली. लेकिन अटापट्टू सिर्फ़ आठ रन बनाकर जाइल्स का शिकार बने. खेल ख़त्म होने के समय जयसूर्या 25 और संगकारा एक रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||