|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हेडन ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पर्थ में चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन हेडन ने अपनी पारी 380 रनों पर समाप्त की. ब्रायन लारा ने 1994 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एंटिगा टेस्ट में 375 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. हेडन के 380 रनों ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी उनके नाम कर दिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डोनल्ड ब्रैडमैन और मार्क टेलर के नाम था. दोनो ने 334 रनों की पारी खेली थी. लारा के 375 रन 538 गेंदों में 45 चौकों की मदद से बने थे जबकि हेडन के 380 रन केवल 434 गेंदों में 37 चौकों और 11 छक्के की मदद से बने. पारी घोषित दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ज़िम्बाब्वे ने एक विकेट पर 79 रन बना लिए.
ट्रेवर ग्रिपर 37 और वरम्यूलेन नौ रन पर खेल रहे हैं. डियोन इब्राहीम 29 रन बनाकर जेसन गिलेस्पी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने हेडन के आउट होते ही छह विकेट पर 735 रन के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी. एडम गिलक्रिस्ट ने 113 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. गुरुवार को पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 368 रन से आगे खेलते हुए कप्तान स्टीव वॉ का विकेट सबसे पहले गिरा. वे 78 रन बनाकर सीन अर्विन का शिकार बने. स्टीव वॉ और हेडेन के बीच 207 रनों की साझेदारी हुई. डैरेन लेहमैन 30 रन पर अर्विन की गेंद पर ही आउट हुए. इसके बाद मैदान में उतरे विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और उनके साथ साझेदारी के दौरान ही हेडन ने लारा के रिकॉर्ड तोड़ा. दोनों के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई. ज़िम्बाब्वे की ओर से अर्विन ने चार और ग्रिपर ने दो विकेट लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||