|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चोट से परेशान ग्लेन मैकग्रा नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरिज़ और फिर भारत में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे. मैकग्रा अपनी बाई एड़ी के ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे हैं. ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से पर्थ में शुरू हो रहा है. अपनी चोट के बारे में मैकग्रा ने कहा, "मैं समझता हूँ कि अभी खेलने का फ़ैसला उचित नहीं होगा. मै आगे इस पर विचार करूँगा." ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने मैकग्रा की जगह 13 सदस्यीय टीम में ब्रैड विलियम्स को शामिल किया है. विलियम्स ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. तरज़ीह उम्मीद है कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में तीन तेज़ गेंदबाज़ों को मौक़ा देने का फ़ैसला किया, तो बिकेल को विलियम्स पर तरज़ीह दी जाएगी.
मैकग्रा ने कहा कि वे ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरिज़ और फिर भारत में त्रिकोणीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते थे. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो सकता ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो ईरोल एल्कॉट ने उम्मीद जताई है कि मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीजन ख़त्म होने के पहले टीम में वापस आ जाएँगे. मैकग्रा ने इन अटकलों को भी ख़ारिज कर दिया कि उनका टेस्ट करियर ख़तरे में पड़ गया है. उन्होंने कहा, "लोग हमेशा अलग मतलब निकाल लेते हैं, लेकिन मैं वापस ज़रूर आऊँगा." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||