BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अक्तूबर, 2003 को 19:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्टीव ने संन्यास के संकेत दिए
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान स्टीव वॉ
स्टीव वॉ ने कहा कि यह पर्थ में उनका टेस्ट आख़िरी हो सकता है

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत दिया है.

38 वर्षीय स्टीव वॉ ने कहा है कि ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ शुरू हो रही टेस्ट सीरिज़ घरेलू मैदान पर उनकी आख़िरी टेस्ट सीरिज़ हो सकती है.

स्टीव वॉ पर्थ में नौ सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट सीरिज़ के पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

वॉ ने कहा, "मैं ठीक तरह नहीं जानता कि मेरा आख़िरी टेस्ट कब होगा, लेकिन इतना तो मुझे तय लग रहा है कि यह टेस्ट पर्थ में मेरा आख़िरी टेस्ट होगा."

स्टीव वॉ 162 टेस्ट खेल चुके हैं और रिटायरमेंट से पहले अगले साल सितंबर में भारत को भारत में हराने के बारे में कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सफलतम टेस्ट कप्तान स्टीव वॉ की टीम 2001 में भारत से टेस्ट सीरिज़ नाटकीय ढंग से 2-1 से हार गई थी.

ज़बरदस्त फ़ॉर्म

वैसे स्टीव वॉ आजकल ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले सात टेस्टों में चार शतक लगाए हैं.

इनमें से एक इस साल के शुरू में सिडनी में बनाया गया बेहतरीन शतक भी शामिल है, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट बचा पाया था.

 मैं ठीक तरह नहीं जानता कि मेरा आख़िरी टेस्ट कब होगा, लेकिन इतना तो मुझे तय लग रहा है कि यह टेस्ट पर्थ में मेरा आख़िरी टेस्ट होगा

स्टीव वॉ

स्टीव वॉ ने उम्मीद जताई कि जिंबाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छा संघर्ष करेगी.

हालाँकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे ज़िम्बाब्वे टीम के कई खिलाड़ियों को जानते तक नहीं.

स्टीव वॉ ने कहा, "मैं जानता हूँ कि उनके पास ज्योफ़ मार्थ जैसा कोच और ब्रुस रीड जैसा गेंदबाज़ी का कोच है."

उन्होंने कहा कि ज़िम्बाब्वे की टीम जब खेलती है, तो पूरे दमखम के साथ खेलती है और इस तरह वे काफ़ी ख़तरनाक है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>