|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैकगिल को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. ग्लेन मैकग्रा की जगह टीम में शामिल किए गए ब्रैड विलियम्स को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ लेग स्पिनर स्टुअर्ट विलियम्स को टीम में शामिल किया है. टीम प्रबंधन ने विलियम्स के नाम पर भी विचार किया, लेकिन पिच में उतनी तेज़ी न होने के कारण चौथे तेज़ गेंदबाज़ को मौक़ा न दिए जाने का फ़ैसला हुआ. जेसन गिलेस्पी और ब्रेट ली नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत करेंगे और उनकी सहायता करेंगे एंडी बिकल. मजबूत टीम होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव वॉ ज़िम्बाब्वे को आसानी से नहीं ले रहे. स्टीव वॉ ने कहा, "ज़िम्बाब्वे के कई खिलाड़ियों को मैं जानता तक नहीं. लेकिन मैं इतना ज़रूर जानता हूँ कि वे हमेशा मैदान पर भरसक कोशिश करते हैं. वे जिस तरह क्रिकेट खेलते हैं, मुझे वो भी पसंद है." चुनौती दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे के कप्तान हीथ स्ट्रीक ने कहा है कि वे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम की किसी भी ग़लती का फ़ायदा उठाने का मौक़ा नहीं चूकेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर ज़िम्बाब्वे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, तो हमारे लिए भी टेस्ट में मौक़ा रहेगा. हीथ स्ट्रीक की कप्तानी वाली ज़िम्बाब्वे की टीम में एंडी फ़्लावर, मरे गुडविन, हेनरी ओलंगा जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. ज़िम्बाब्वे की राजनीतिक स्थिति का भी क्रिकेट पर असर पड़ा है और इन खिलाड़ियों ने विरोध में क्रिकेट खेलना छोड़ा है. 53 टेस्ट खेल चुके हीथ स्ट्रीक टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. 1992 में टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा हासिल करने के बाद भी ज़िम्बाब्वे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए निमंत्रण मिलने में 11 साल लग गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||