|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पर्थ टेस्ट में हेडेन का बल्ला चमका
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ज़बरदस्त शुरुआत की है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 372 रन बना लिए हैं. पर्थ में पहले टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन के नाम रहा. हेडेन बेहतरीन 183 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ निभा रहे हैं कप्तान स्टीव वॉ. स्टीव वॉ 61 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए अभी तक 173 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ज़िम्बाब्वे की ओर से सीन इर्विन ने दो और ट्रेवर ग्रिपर ने एक विकेट लिए. शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत साधारण रही और सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर 26 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर सिर्फ़ 43 रन था. लैंगर को सीन इर्विन ने बोल्ड आउट किया. लैंगर के आउट होने के बाद मैथ्यू हेडेन का साथ निभाने आए वनडे टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अच्छा साथ निभाया. लेकिन वे भी 37 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर था 102 रन. पोंटिंग का विकेट भी सीन इर्विन को ही मिला, पोंटिंग एलबीडब्ल्यू आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर हेडेन जमे रहे. तीसरे विकेट के लिए डेमियन मार्टिन और हेडेन के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई. मार्टिन 53 रन बनाकर ग्रिपर की गेंद पर विशर्ट के हाथों कैच आउट हुए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||