BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अक्तूबर, 2003 को 07:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैदान पर झगड़े की जाँच आईसीसी करेगी
योहाना पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं
योहाना और एंड्रू हॉल के बीच झड़प हो गई थी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने घोषणा की है कि वो पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लाहौर के दूसरे एकदिवसीय मैच में हुई झड़प की जाँच करेगा.

इस मैच के दौरान पाकिस्तान के यूसुफ़ योहाना और दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एंड्रू हॉल के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी.

जब मैच का तेरहवाँ ओवर चल रहा था तब दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई.

इसके पहले ऐसा नज़र आया कि एंड्रू हॉल ने योहाना को कोहनी मारी थी.

जब दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी देर तू-तू मैं-मैं हुई, उसके बाद एक बार फिर दोनों खिलाड़ी आमने-सामने नज़र आए.

हस्तक्षेप

इस पर अंपायर नदीम ग़ौरी को हस्तक्षेप करना पड़ा और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर ने दोनों खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी.

रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन तौक़ीर ज़िया और प्रमुख कार्यकारी रमीज़ राजा ने घोषणा की थी कि इस मामले में पाकिस्तान की टीम मैच रैफ़री क्लाइव लायड से शिकायत करेगी.

 हम लोगों ने तय किया है कि हम कोई शिकायत नहीं करेंगे

इंज़माम उल हक़

लेकिन बाद में पाकिस्तान बोर्ड की ओर से घोषणा की गई कि उसने ऐसा न करने का फ़ैसला कर लिया है.

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ का कहना था, "मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हम लोगों ने तय किया है कि हम कोई शिकायत नहीं करेंगे."

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका से पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ का ये मैच 42 रनों के अंतर से जीत लिया था

पाकिस्तान जीत में मुख्य योगदान युसुफ़ योहाना और शोएब मलिक का रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>