सलमान बोले, मां, सिंधु के साथ मेरी भी तस्वीर

इमेज स्रोत, twitter
कहीं दुआ की जा रही थी. कहीं यज्ञ और पूजा हो रही थी और कई जगहों पर जायंट टीवी स्क्रीन के सामने लोग सांसें थामे बैठे थे.
पूरा हिंदुस्तान मानो थम सा गया था.
आम हो कि ख़ास. फैन्स हों या फिर सुपरस्टार, शुक्रवार शाम हर किसी को इंतज़ार था भारत की बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु के फ़ाइनल मुक़ाबले का.
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान ख़ान भी उनसे अलग नहीं थे.
मैच के बाद सलमान ख़ान ने ट्विटर पर सिंधु के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और <link type="page"><caption> लिखा</caption><url href="https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/766677638324686848" platform="highweb"/></link>, "टीवी पर अपनी मां के साथ फ़ाइनल देखा और उन्हें बताया कि मेरी सिंधु के साथ एक तस्वीर है."

इमेज स्रोत, AFP
बैडमिंटन में भारत की 'चांदी' करने वाली 21 साल की सिंधु ने रियो में सिल्वर मेडल जीतकर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
वो भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं. और साथ ही ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी.
इन उपलब्धियों के लिए सिंधु ने सिर्फ पसीना ही नहीं बहाया. उन्होंने महीनों तक अपनी पसंद को ताक पर रख दिया. कड़े अनुशासन का पालन किया.
फ़ाइनल मैच के बाद सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, "सिंधु के पास तीन महीने से फ़ोन नहीं था. उसको स्वीट योगर्ट पसंद था, वो मैंने छीन लिया उससे. उसको आइसक्रीम पसंद थी, वो नहीं खाने दिया."
हालांकि, कोच का कहना है कि अब वो सिंधु का फ़ोन भी लौटा रहे हैं और वो जो करना चाहती हैं, उसे करने की इजाज़त भी दे रहे हैं.
पदक जीतने के बाद सिंधु की तारीफ़ में सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. टीवी चैनल उनकी कामयाबियों की कहानियों के नए-नए एंगल तलाश कर ला रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन, सिंधु ने रियो में जो करिश्मा किया है, उसका असर इस सब से कहीं आगे है.
इसका अंदाज़ा क्रिकेटर आर अश्विन के ट्विटर पर पोस्ट वीडियो मैसेज से मिलता है.
अश्विन अपने संदेश में कहते हैं, "मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन मेरी बेटी ओलंपिक में बैडमिंटन खेले. मैं आपसे प्रेरित हूं."
तारीफ़ का ये अंदाज सिंधु के सम्मान में बहुत कुछ कह जाता है कि हिंदुस्तान में बहुत सारे भविष्य में एक बेटी का अरमान संजोने लगे हैं - सिंधु जैसी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












