गॉल टेस्ट: श्रीलंका की सनसनीखेज जीत

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका ने भारत को गॉल टेस्ट में 63 रन से हराकर भारतीय टीम के स्वतंत्रता दिवस के जश्न को फीका कर दिया.
भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 176 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी पूरी टीम 112 रन पर आउट हो गई.
इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रंगना हेराथ ने भारत के 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई.
हेरात ने 21 ओवर में 48 रन देकर सात विकेट चटकाए. भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 49.5 ओवरों में 112 रन पर आउट हो गई.
चार भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन (28), ईशांत शर्मा (10), आजिंक्य रहाणे (36) और अमित मिश्रा (15) ही दहाई के अंक तक पहुँच सके.
पहली पारी में भारत ने श्रीलंका के 183 रनों के जवाब में 375 रन बनाए थे और 192 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी.
लगभग ढाई दिन तक मैच को अपने नियंत्रण में रखने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह बिखरी गई.
रोहित शर्मा (4) और कप्तान विराट कोहली (3) के सस्ते में आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह दबाव में आ गई. मेजबान टीम ने इस मौके का फ़ायदा उठाया और भारत को दो दशक से अपनी जमीं पर नहीं जीतने देने के रिकॉर्ड को कायम रखा.
श्रीलंका की वापसी

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले, श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल के आक्रामक शतक (162 रन) की बदौलत दूसरी पारी में 367 रन बनाए थे. चांदीमल उस समय क्रीज पर उतरे थे जब श्रीलंका के पाँच विकेट महज 95 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
चांदीमल ने पहले लाहिरु थिरिमाने (44) के साथ छठे विकेट के लिए 125 रन और फिर जेहान मुबारक (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की और भारत को जीत के लिए 176 रनों की चुनौती दी.
भारत ने श्रीलंका की पहली पारी को 183 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद कप्तान विराट कोहली (103) और शिखर धवन (134) के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे.
मैच के चौथे दिन जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो उसके पास 9 विकेट थे और जीत के लिए बनाने थे 163 रन.
हेराथ का कमाल

इमेज स्रोत, AP
लेकिन रंगना हेराथ के इरादे कुछ और ही थे. मैच के तीसरे दिन लोकेश राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट करने वाले हेराथ ने पहले नाइट वाचमैन इशांत शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा (4), रिद्धिमान साहा (2) और हरभजन सिंह (1) के विकेट लिए.
चौथे दिन के पहले सत्र में भारत ने 28 ओवरों में 55 रन बनाए और इस दौरान छह विकेट गंवाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












