साइना फिर से बनीं नंबर वन खिलाड़ी

साइना नेहवाल, बैडमिंटन

इमेज स्रोत, AFP

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गईं हैं.

ताज़ा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में चीन की ली शुरुई दूसरे स्थान पर हैं.

साइना ने पिछले महीने अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी.

26 मई से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले साइना फिर से पहले पायदान पर पहुंच गई है.

साइना ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज में पिछली चैम्पियन है.

इस बीच, पी वी सिंधू एक पायदान खिसककर 12वें स्थान पर आ गई हैं.

पुरूष एकल वर्ग में के श्रीकांत चौथे स्थान, पी कश्यप 13वें और एच एस प्रणय 15वें स्थान पर बरकरार हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>