'लाला आया है, टिकने मत देना'

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए क्रिकेट मुक़ाबले के दौरान सोशल मीडिया पर ख़ूब मज़ाक भी चला. मज़ाक के केंद्र भारत के विराट कोहली और उनकी गर्ल फ्रेंड अनुष्का शर्मा शामिल हैं.
एक यूज़र सुलेमान ने ट्विटर हैंडल @sulee786 से लिखा है कि विराट कोहली अभी तक नहीं भूले हैं कि फ़िल्म पीके में अनुष्का ने एक मुस्लिम लड़के को किस किया था.

इमेज स्रोत, AFP
विराट कोहली की पारी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दो कैच टपकाए थे. इसको भी अनुष्का से जोड़कर देखा गया. एक शख्स ने ट्विट किया, 'पाकिस्तानी खिलाड़ी फ़िल्म पीके को ज्यादा ही सीरियसली ले रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी भाभी अनुष्का के चलते विराट के दो कैच टपका दिए हैं.'
एक अन्य यूज़र कामरान पाशा ने ट्विटर हैंडल @HarbingerAFC से लिखा है, "मैच में वैसा समय चल रहा है जब पाकिस्तान फैंस को अनिश्चितिता से भरे हैं जबकि भारतीय फ़ैंस नर्वस हो रहे हैं."

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं सतीश गणेश ने @Satish_ganesh से लिखा है कि भारत और पाकिस्तान प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं. पाकिस्तान के 12वें नंबर के खिलाड़ी ने विराट कोहली को पानी पिलाया.
वहीं ट्विटर पर एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने @RKSumit से लिखा है कि उमेश यादव ने इस मैच में साबित कर दिया है कि भारतीय फैंस को ईशांत शर्मा की कमी महसूस नहीं होगी.
ट्विटर पर@smitaprakash ने शाहिद आफरीदी के बैटिंग पर आने के बाद लिखा है, "लाला आया है, टिकने मत देना."
शाहिद आफरीदी ने अपनी पारी में जब पहला छक्का जमाया तो फेसबुक पर मृत्युंजय प्रभाकर ने लिखा, अरे वाह! आफरीदी आज भी छक्के मारता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












