शानदार जीत, अभी बहुत आगे जाना है..

इमेज स्रोत, AFP
विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से मात दी.
इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
एक नज़र कुछ प्रमुख शख्सियतों के संदेशों पर.
सिर ऊंचा किया
भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने कहा- भारतीय टीम की क्या शानदार जीत. अभी बहुत आगे जाना है.

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉर्न ने कहा- भारत की रणनीति सही बैठी.
अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने कहा- जीत के साथ शुरुआत करना काफ़ी अच्छी बात है. उम्मीद करती हूँ कि इस पूरे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेंगे.
भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में जीत पर बधाई. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी जीत का ये सिलसिला जारी रहेगा.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय टीम की काफ़ी प्रभावशाली जीत. हमारे खिलाड़ियों ने हमारा सिर गर्व से ऊँचा किया है.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम को इस ज़बरदस्त मैच और जीत पर बधाई.

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- टीम इंडिया को बधाई. बहुत बढ़िया खेला. हमें आप पर गर्व है.
स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ने कहा- नमस्कार. हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए मेरी तरफ़ से बहुत-बहुत बधाई.
सूचन और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत के लिए टीम इंडिया को ढेरों बधाई. आगे आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












