एडिलेड: आख़िरी दिन की जंग

141208_kohli_captail_test_mg

इमेज स्रोत, Getty

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में भारत पाँचवे दिन दूसरी पारी खेल रहा है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 290 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 517 रन बनाए थे. जबकि भारत ने 444 रन. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 363 रनों की बढ़त बनाई थी.

<link type="page"><caption> मैच का स्कोर कार्ड देखें</caption><url href="http://www.bbc.com/sport/cricket/scorecard/89519" platform="highweb"/></link>

शुक्रवार को डेविड वॉर्नर ने दूसरी पारी में भी शतक (102) ठोंका. उन्हें कर्ण शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया.

इससे पहले कर्ण शर्मा ने ही सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को 21 रनों पर रोहित शर्म के हाथों कैच आउट कराया.

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट की पहली पारी में भी भारत के ख़िलाफ़ शतक ठोंका था.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क चल नहीं पाए और उन्हें वरुण एरॉन ने सात रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

शेन वॉट्सन को 33 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद शामी ने बोल्ड किया. मिचेल मार्श ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके जड़े. ब्रैड हैडिन (14) और स्टीवन स्मिथ (52) चौथे दिन के खेल ख़त्म होने तक क्रीज पर बने हुए थे.

भारत 444 रनों पर सिमटा

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले, चौथे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम ने 369 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को ऑल आउट कर उसे 444 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>