क़तर : भय में जी रही है व्हिसलब्लोअर

इमेज स्रोत, EPA

क़तर की एक व्हिसलब्लोअर ने बीबीसी से कहा है कि क़तर के फ़ुटबाल विश्व कप 2022 की मेज़बानी हासिल करने में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के बाद से वो भय में जी रही हैं.

फ़ाइदरा अल-माजिद ने 2011 में दावा किया था कि के लिए समर्थन हासिल करने के लिए क़तर के अधिकारियों ने अफ्रीका के तीन फ़ुटबॉल अधिकारियों को 15 लाख डॉलर का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया था.

हालांकि बाद में वो अपनी बात से पीछे हट गईं. लेकिन अब उन्होंने कहा है कि उन्हें बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया.

फ़ीफा ने फ़रीदा अल-माज़िद के सबूतों को विश्वास के लायक नहीं पाया

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, फ़ीफा ने फ़रीदा अल-माज़िद के सबूतों को विश्वास के लायक नहीं पाया

वहीं क़तर की टीम ने कहा है कि फ़ीफा की जांच में ये आरोप ख़ारिज हो गए थे. अफ़्रीकी अधिकारी भी इससे इनकार करते रहे हैं.

फ़ीफा का कहना है कि क़तर से मेज़बानी वापस लेने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे. फ़ीफा ने फ़रीदा अल-माजिद के सबूतों को पूरी तरह विश्वास के लायक नहीं बताया है.

फ़ाइदरा अल-माजिद ने यह भी कहा है कि अमरीकी संघीय जांच एजेंसी एफ़बीआई के अधिकारियों ने सितंबर 2011 में उनसे मिले थे.

क़तर को फ़ुलबॉल विश्व कप की मेज़बानी मिलने का जश्न

इमेज स्रोत, Reuters

उनके मुताबिक अमरीकी अधिकारियों ने उन्हें रिकॉर्डर देकर इस सौदे के सबूत जुटाने को कहा था.

वे क़तर की उस टीम के साथ काम कर रही थीं जो मेज़बानी हासिल करने की कोशिश में जुटी थी. लेकिन 2010 में फ़ाइदरा की नौकरी चली गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>