टीम इंडिया: हारने के बाद अब जुर्माना भी

इमेज स्रोत, PA
इंग्लैंड में पाँच मैचों की टेस्ट शृंखला में 1-3 से हारने के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया गया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार, <link type="page"><caption> ओवल टेस्ट मैच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/08/140815_scorecard_test5_day1.shtml" platform="highweb"/></link> के अंत में तय ओवर से तीन ओवर कम फेंकने के लिए आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने धोनी की टीम पर यह जुर्माना लगाया.
खिलाड़ियों के लिए तय आईसीसी आचार संहिता के अनुसार, धीमी गति से ओवर डालने के लिए खिलाड़ियों को हर ओवर के लिए मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भरना पड़ता है, जबकि कप्तान को दोगुना जुर्माना भरना पड़ता है.
इस तरह से धोनी पर उनकी मैच फ़ीस का 60 प्रतिशत, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फ़ीस का 30 प्रतिशत जुर्माना हुआ है.
यदि अगले 12 महीनों में भारत को टेस्ट मैचों के दौरान धीमी गति से गेंदबाज़ी का दोषी पाया गया तो कप्तान धोनी को एक मैच के प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








