एशिया कप: अब भारत-पाकिस्तान की टक्कर

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बांग्लादेश में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इससे पहले क्रिकेट के मैदान के यह दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी एशिया कप में दो-दो मैच खेल चुके हैं और दोनों देशों ने एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है.
एक तरफ जहां पाकिस्तान को श्रीलंका ने 12 रन से हराया तो दूसरे मैच में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 72 रन से हराया, वह भी एक बोनस अंक के साथ. दूसरी तरफ़ भारत ने अपने पहले मैच में मेज़बान बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया लेकिन वह अपने दूसरे मैच में श्रीलंका से 2 विकेट से हार गया.
रविवार का मुक़ाबला इस टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प और हाई वोल्टेज वाला मैच हो सकता है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने वाले देशों में होता है. यह दोनो टीमें कहीं भी खेल रही हों, चाहे अपने देश में या फिर विदेश में. वैसे भी दोनों देशों की टीमों ने लंबे समय से आपस में ज़्यादा क्रिकेट नही खेला है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुए थे. वहां वर्षा से बाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ और लुइस नियम के आधार पर 8 विकेट से हराया था. भारत ने फ़ाइनल में मेज़बान इंग्लैंड को 5 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव

इमेज स्रोत, Getty
अब अगर एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीमें अपने खिलाड़ियों के उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन को लेकर चिंता में हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी में तो ख़ुद अच्छी फॉर्म में हैं और अब सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो रहे हैं.
शिखर धवन ने श्रीलंका के ख़िलाफ 94 रनों की ज़ोरदार पारी खेली लेकिन उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा का बल्ला इन दिनों खामोश है.
इसके अलावा भारत का मध्यम क्रम भी इन दिनों अधिक रन नही बना पा रहा तो गेंदबाज़ी मैच जिताऊ साबित नहीं हो रही है.
दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक़ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उन्हें उमर अकमल का भी अच्छा साथ मिल रहा है. शाहिद अफ़रीदी गेंदबाज़ी में तो ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्ले से कमाल दिखाए हुए उन्हें काफ़ी दिन हो गए हैं.
शाहिद अफ़रीदी पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नही बना सके हैं. हालांकि पाकिस्तान की सलामी जोड़ी हालांकि बेहतरीन शुरूआत देने में माहिर है.
पाकिस्तानी गेंदबाज़ी भारत के मुक़ाबले काफी अनुभवी है. तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल और स्पिनर सईद अजमल उनके सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ हैं.
आखिरी ओवरों की चुनौती

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ ज़हीर अब्बास ने शनिवार को खेल पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दोनों ही टीमें अंतिम ओवरों में अधिक रन दे रही हैं.
ज़हीर अब्बास कहते हैं, "मैच वाले दिन जो टीम अपनी कमियों पर काबू पाकर अच्छा खेलेगी वह जीत जाएगी. इसके अलावा दोनो टीमों को पूरे 50 ओवर खेलने होंगे."
ज़हीर अब्बास मानते हैं कि जहां तक न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात है वहां विशेष रूप से तेज़ और स्विंग के लिए मददगार विकेट बनाए गए थे, लेकिन बांग्लादेश में पाकिस्तान और भारत जैसे ही विकेट हैं, घर जैसे."
हालांकि ज़हीर अब्बास कहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के जाने का असर पिछले मैच में दिखाई दिया था.
अब देखना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में जीत की बाज़ी किसके हाथ लगती है लेकिन इतना तो तय है कि यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुपर संडे साबित होने वाला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












