अंडर-19: इंग्लैंड को हरा पाकिस्तान फ़ाइनल में

अंडर-19

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, भारत इस प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुका है

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

दुबई में सोमवार को खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था.

पाकिस्तान ने 142 रन पर अपना सातवां विकेट गंवाया तब लगा कि मैच उसके हाथ से निकल गया है.

लेकिन ज़फ़र गौहर और अमद बट्ट ने संयम के साथ खेलते हुए आठवें विकेट के लिए 63 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को पांच गेंदें शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुँचा दिया.

गौहर ने नाबाद 37 और बट्ट ने नाबाद 26 रन बनाए. गौहर को उनके शानदार खेल क लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' का पुरस्कार दिया गया.

पाकिस्तान का फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल की विजेता टीम से मुक़ाबला होगा.

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 204 रन बनाए.

कप्तान विल रॉड्स ने नाबाद 76 रन बनाए जबकि रेयान हिगिंस ने 52 रन का योगदान दिया.

क्वार्टरफ़ाइनल में गत चैंपियन भारत को हराने वाली इंग्लिश टीम ने अपने विकेट एक रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे लेकिन रॉड्स और हिगिंस ने फिर उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.

पाकिस्तान की ओर से ज़िया-उल-हक़, अमद बट और करामात अली ने दो-दो विकेट लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>