भारत-न्यूज़ीलैंड स्कोर कार्ड

इमेज स्रोत, AFP
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो हुए ऑकलैंड टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 40 रनों से जीत हासिल कर ली है.
भारत ने खले के चौथे दिन चाय के वक़्त तक पांच विकेट खोकर 270 रन बना लिए थे.
पहली पारी में मेज़बान न्यूज़ीलैंड में 407 रनों का स्कोर खड़ा किया.
<link type="page"><caption> स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/88712" platform="highweb"/></link>
ऑकलैंड के ईडेन पार्क में हो रहे मैच में शिखर धवन और विराट कोहली ने आधे-आधे शतक बनाए. और लंच तक भारत के स्कोर को 180 तक पहुंचाने में मदद की.








