न्यूज़ीलैंड के हाथों भारत को मिली करारी हार

इमेज स्रोत, AFP
न्यूज़ीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए सिरीज़ के पांचवे और आख़िरी वनडे में भारत को 87 रन से हरा दिया है.
इस तरह से इस सिरीज़ में भारत 4-0 से हार गया है. सिरीज़ का एक मैच टाई रहा था.
न्यूज़ीलैंड में दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट सिरीज़ को मेजबान टीम पहले ही जीत चुकी थी.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला लिया था.
न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में पाँच विकेट पर 303 रन बनाए.
प्रदर्शन
जिसके जवाब में 49.4 ओवर में भारतीय टीम 216 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 82 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 47 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम अपने पहले तीन विकेट 30 रन पर खो चुकी थी.
न्यूज़ीलैंड के स्कोर का पीछा कर रही भारतीय टीम के छह बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.
भारत की तरफ से 67 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी पांचवे विकट के लिए कोहली और धोनी ने की.
इस आख़िरी मैच में न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे सफल बॉलर रहे मैट हेनरी. उन्होंने 10 ओवरों में 38 देकर चार विकेट लिए. हेनरी अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे थे.
न्यूज़ीलैंड की पारी

इमेज स्रोत, AP
न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने सर्वाधिक 102 रन बनाए.
उन्होंने 88 रन बनाने वाले केएस विलियम्सन के साथ मिलकर न्यूज़ीलैंड के तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की.
न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट 22 पर दूसरा विकेट 41 रन पर गिर गया था लेकिन टेलर और विलियम्सन ने टीम को संभाल लिया.
भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट वीआर एरॉन ने लिए. उन्होंने 10 ओवरों में 60 रन देकर दो विकेट लिए.
रॉस टेलर को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












