सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के फाइनल में

सानिया मिर्जा

इमेज स्रोत,

भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेचाऊ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंच गए हैं.

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में कोई भी खिताब जीतने की भारतीय उम्मीदें भी बरकरार हैं.

सानिया और तेचाऊ ने आस्ट्रेलिया की जेर्मिला गेजदोसोवा और मैथ्यू एबडन को जोरदार मुकाबले में 2-6, 6-3 और 10-2 (टाई ब्रेकर) से हराया.

इससे पहले इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता वाले सानिया और तेकाऊ ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी और जर्मनी की जूलिया जार्जेस को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया था.

इससे पहले सानिया मिर्ज़ा दो बार मिश्रित युगल ख़िताब जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और साल 2012 में फ़्रैंच ओपन में महेश भूपति के साथ ये ख़िताब जीते हैं.

सानिया मिर्जा

इमेज स्रोत,

वैसे इस वर्ष के ऑस्ट्रेलियन ओपन भारत के अन्य खिलाड़ी पहले खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. जहां लिएंडर पेस की पुरुष युगल की चुनौती खत्म हो गई तो रोहन बोपन्ना और कैटरिना श्रेबोतिक की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पराजित हुई.

महिला युगल का फाइनल आज ही शाम को खेला जाना है. इसमें पहली सीड इटली की सारा इरानी और राबर्ट विंची का मुकाबला नंबर तीन जोड़ी रूस की एक्तेरीना माकारोवा और एलीना वैसनीना से है.

ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.15 से खेला जाना है.

पुरुषों का एकल सेमीफाइनल मैच भी आज ही खेला जाने वाला है, जो प्रतियोगिता का सबसे चर्चित मैच होगा. ये राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच खेला जाएगा. टेनिस के ये दोनों दिग्गज 33वीं बार आमने सामने होंगे. दोनों के बीच का आंकड़ा 22-10 का है. नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के नडाल ने 22 बार जीत दर्ज की है जबकि फेडरर ने दस बार उन्हें हराया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>