फ़ुटबॉल के 'अमर' खिलाड़ी यूसेबियो नहीं रहे

पुर्तगाल के जानेमाने फ़ुटबॉल खिलाड़ी यूसेबियो का निधन हो गया है. वे 71 वर्ष के थे. उन्हें फ़ुटबॉल के सर्वकालिक उत्कृष्ट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, यूसेबियो की जीवनी लिखने वाले जोस मेलहेयरो का कहना है कि यूसेबियो की मौत रविवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई.
मोज़ाम्बिक में 25 जुलाई वर्ष 1942 को जन्में यूसेबियो को बेनफिका ने अपनी टीम में तब जगह दी थी जब वो सिर्फ 19 वर्ष के थे.
बेनफिका के पूर्व स्ट्राइकर यूसेबियो ने 745 पेशेवर मैचों में 733 गोल दागे और वर्ष 1966 के विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का कीर्तिमान अपने नाम किया.
'अमर विरासत'
चेल्सी के पुर्तगाल प्रबंधक जोस मौरिन्हो का कहना है, ''मुझे लगता है कि वो अमर हैं.''
मैनचेस्टर यूनाइटेड के सर बॉबी चार्लटन का कहना है कि यूसेबियो ''उन तमाम खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे जिनके ख़िलाफ़ मुझे खेलने का मौका मिला.''

फ़ीफ़ा के अध्यक्ष सेप ब्लेटर ने ट्वीटर के ज़रिए अपने संदेश में कहा, ''यूसेबियो का महान खिलाड़ियों में जो स्थान है, वो हमेशा क़ायम रहेगा.''

बेनफिका ने भी एक बयान जारी कर कहा है, ''हम उनकी प्रतिभा, उनके चरित्र को याद रखेंगे जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का फ़ुटबॉल खिलाड़ी बनाता है.''
बयान में कहा गया है, ''यूसेबियो का जीवन उन सभी के लिए विरासत की तरह है जो फ़ुटबॉल से प्रेम करते हैं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












