डरबन टेस्ट: दक्षिण अफ़्रीका की स्थिति बेहतर

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड मैदान पर जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण समय से पूर्व समाप्त घोषित कर दिया गया.
खेल समाप्त होने तक अफ़्रीका ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 299 रन बना लिए हैं. जैक्स कैलिस 78 और डेल स्टेन बिना खाता खोले नाबाद रहे.
इससे पहले पहली पारी में भारत ने 334 रन बनाए हैं.
शनिवार को भारत के तेज़ गेंदबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ़ मोहम्मद शामी ही एक विकेट ले सके. जबकि फिरकी गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए.
अपने टेस्ट करियर का अंतिम मैच खेल रहे जैक्स कैलिस ने शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 224 गेंदों का सामना किया और दस चौकों की मदद से 78 रन बनाकर अपने 45वें शतक से बस कुछ ही दूर हैं.
कैलिस का अंतिम मैच
कैलिस अपने अंतिम टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच देंगे. रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रॉयल लारा, सुनिल गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी अपने अंतिम टेस्ट में शतक नहीं लगा सके थे.
दूसरी पारी में अफ़्रीका की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर ग्रीम स्मिथ ने 47 रन बनाए जबकि पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हुए. हाशिल अमला को तीन रन के स्कोर पर शमी ने बोल्ड किया.

भारत की ओर से पहली पारी में मुरली विजय ने शानदार 97 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 70 रन बनाए. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के सामने टिक नहीं सकी और अंतिम पाँच विकेट मात्र 14 रन के योग पर गिर गए. स्टेन ने कुल छह विकेट अपने नाम किए. एबी डीविलियर्स ने भी शानदार 74 रन बनाए. उन्हें जडेजा की गेंद पर कोहली ने कैच किया.
डरबन टेस्ट मैच में लगातार तीसरे दिन का खेल भी बाधित हुआ. पहले दिन खराब रोशनी के कारण पूरे 90 ओवर नहीं खेले जा सके थे जबकि दूसरे दिन बारिश से मैच का पहला सत्र धुल गया था.
तीसरे दिन मैच समय से शुरू तो हुआ लेकिन चायकाल के बाद बारिश ने खेल में बाधा डाल दी. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का यह अंतिम मैच है. इससे पहले खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था. उस मैच में अफ़्रीका मात्र आठ रनों से जीत से चूक गया था.
डरबन मैदान पर अब तक भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कुल चार टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से दो भारत हारा है, एक में जीत मिली है और एक ड्रॉ रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












