भारतीय क्रिकेट टीम को स्टार इंडिया का सहारा

बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक नियुक्त किया है.

स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अगले साल एक जनवरी से टीम का प्रायोजक होगा. वो सहारा की जगह लेगा.

बीसीसीआई की ओर से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है.

ट्वीट के मुताबिक़, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को एक जनवरी 2014 से 31 मार्च 2017 तक के लिए ये अधिकार दिया जा रहा है.

बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ''स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बीसीसीआई के कार्यक्रमों को एक जनवरी 2014 से 31 मार्च 2017 तक कवर करने के लिए टीम-स्पॉन्सरशिप राइट्स दिए गए हैं.''

प्रसन्न है स्टार इंडिया

इसमें कहा गया है कि स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक प्रायोजक होगा और टीम के कपड़ों पर उसका कारोबारी प्रतीक चिह्न (लोगो) प्रदर्शित किया जाएगा.

बीसीसीआई की मार्केटिंग कमेटी की 9 दिसंबर 2013 को हुई बैठक में ये फ़ैसला किया गया है.

बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक बनने की दौड़ में स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अलावा सहारा इंडिया फ़ाइनेंशियल कॉरपोरेशन भी शामिल था, लेकिन उसकी दावेदारी को सही नहीं पाया गया.

बीसीसीआई के फ़ैसले पर ख़ुशी जताते हुए स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं और हम उनके साथ जुड़ने से प्रसन्न हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>