दुनिया भर के कबड्डी खिलाड़ियों का महाकुंभ पंजाब में

कबड्डी चैम्पियनशिप
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

पंजाब में रविवार से चौथी वर्ल्ड कप कबड्डी चैम्पियनशिप शुरू होने जा रही है. सर्कल स्टाइल में खेले जाने वाली इस चैम्पियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में मुक़ाबले खेले जाएंगे.

इस चैम्पियनशिप का आयोजन कितने भव्य रूप से होगा इसका अंदाज़ा लगाने के इतना ही काफ़ी है कि इसका बजट कुल मिलाकर 20 करोड़़ रुपये के आस-पास है.

पुरुष वर्ग में विजेता टीम को दो करोड़़ रुपये, उपविजेता को एक करोड़ और तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को 51 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः कहाँ गए कबड्डी के दीवाने?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/11/111109_kabaddi_va.shtml" platform="highweb"/></link>

महिला वर्ग में विजेता टीम को एक करोड़ रुपये, उपविजेता टीम को 51 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

इस चैम्पियनशिप का मुख्य आकर्षण महिला वर्ग में पाकिस्तान की कबड्डी टीम का भाग लेना है.

पाकिस्तान सहित इस वर्ग में मेज़बान भारत के अलावा इंग्लैंड, डेनमार्क, अमरीका, मैक्सिको, कीनिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें हिस्सा लेगी.

प्रियंका और रणवीर

कबड्डी चैम्पियनशिप

पुरुष वर्ग में मेज़बान भारत के अलावा पाकिस्तान, ईरान, इंग्लैंड, स्पेन, डेनमार्क, स्कॉटलैंड, अमरीका, कनाडा, अर्जेंटीना, सिएरा लियोन और कीनिया अपने-अपने दांव आज़माएंगे.

इस विश्व कप कबड्डी चैम्पियनशिप के मुक़ाबले पंजाब के विभिन्न हिस्सों में खेले जाएंगे. इनमें भटिंडा, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और जालंधर शामिल है.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः कबड्डी में भारत का बोलबाला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2010/11/101126_asiangames_kabaddi_ap.shtml" platform="highweb"/></link>

इस चैम्पियनशिप को डोपिंग से बचाने के विशेष उपाय किए जा रहे है. इसके लिये नाडा यानी नैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी समय-समय पर खिलाड़ियों का डोप-टेस्ट करती रहेगी.

इस चैम्पियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये जानी-मानी सिने तारिका प्रियंका चोपड़ा और समापन समारोह में रणवीर सिंह के कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है.

विश्व कप कबड्डी चैम्पियनशिप का फ़ाइनल 14 दिसंबर को होगा.

इस चैम्पियनशिप में शुरुआती मुक़ाबले एक दिसंबर से खेल जाएंगे. शुरूआती मुक़ाबलों में भारत का सामना अमरीका से, ईरान का स्पेन से और अर्जेंटीना का सामना कीनिया से होगा.

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>