ईशांत वन-डे सीरीज़ की टीम से बाहर

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ में ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिल पाई है.

तीन वन-डे मैचों की सीरीज़ के लिए 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा मंगलवार को मुंबई में की गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वरिष्ठ चयन समिति ने टीम का चयन किया.

इस टीम में मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे पांच अन्य खिलाड़ियों को भी नहीं रखा गया है.

जिन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है उनमें प्रज्ञान ओझा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और उमेश यादव शामिल हैं. वहीं युवराज सिंह और अंबाती रायडु की टीम में वापसी हुई है.

टीम इंडिया क्रिकेट
इमेज कैप्शन, टीम में मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे पांच खिलाड़ी भी नहीं हैं.

वेस्टइंडीज़ ने इस सीरीज़ के लिए अपनी वन-डे टीम पहले ही घोषित कर दी है. इस टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो हैं.

सीरीज़ का कार्यक्रम

इस सीरीज़ का पहला मैच 21 नवंबर को कोच्चि में खेला जाएगा, जबकि विशाखापट्टनम में 24 नवंबर को दूसरा एक दिवसीय मैच होगा.

तीसरा मैच कानपुर में 27 नवंबर को होगा. कानपुर में लंबे समय बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है.

टीम के सदस्य

टीम में शामिल किए गए धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा नए खिलाड़ी हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) के अलावा टीम में शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अंबाती रायडु, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>