पहली पारी में शमी चमके, वेस्टइंडीज़ 234 पर ऑलआउट

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 37 रन बना लिए हैं.
भारतीय पारी की शुरूआत शिखर धवन और मुरली विजय ने की.
इससे पहले वेस्टइंडीज़ की टीम सस्ते में निपट गई. मेहमान टीम सिर्फ़ 78 ओवरों में 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
भारत के मध्यम गति के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ की कमर तोड़ दी. आर अश्विन ने दो विकेट लिए.
भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा और सचिन तेंदुलकर ने एक-एक विकेट लिया. वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन ब्रावो रन आउट हुए.
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विकेट दिलाने का सिलसिला शमी ने ही शुरू किया. उन्होंने पहले विकेट के तौर पर पॉवेल को पवेलियन लौटाया. उन्होंने ऑफ़ स्टंप से बाहर बाउंसर फेंका, जिसे पॉवेल ने पुल करने की कोशिश की.
गेंद बल्ले के छोर से लगकर हवा में मिडऑफ की ओर गई जहां भुवनेश्वर कुमार ने इसे कैच कर लिया.
पॉवेल ने 40 गेंदों पर खेली 28 रनों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
सचिन को भी विकेट
शमी ने सैमुअल्स को तब आउट किया जब वह वेस्टइंडीज की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश में लगे थे.
शमी की गेंद तेज़ी से अंदर आई. सैमुअल्स उसे समझ नहीं पाए. गेंद बैट और पैड के बीच से अंदर विकेट्स में जा लगी.
सैमुअल्स ने 65 रन बनाए. 98 गेंदों पर 11 चौके लगाने के साथ दो जोरदार छक्के उड़ाए.
शमी ने तुरंत बाद रामदीन को चार रन पर चलता कर दिया. रामदीन भी बोल्ड हुए.
इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज गेल को भुवनेश्वर की गुडलेंग्थ गेंद पर कैच किए गए।
गेल ने 32 गेंदों पर 18 रन बनाए. उन्होंने चार चौके लगाए.
ब्रावो 23 रन बनाने के बाद रनआउट हुए.

छठा विकेट सैमी के रूप में गिरा, जिन्हें प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 16 रनों पर कैच किया गया.
सातवां विकेट सचिन तेंदुलकर को मिला. जिन्होंने शिलांगफोर्ड को पगबाधा आउट किया.
इसके बाद मैच का 68वां ओवर फेंक रहे अश्विन ने आखिरी गेंद पर वी परमॉल को खुद ही कैच कर उन्हें पेवेलियन भेज दिया.
परमॉल ने 14 रन बनाए.
मैच के 77वें ओवर में अश्विन को दूसरी सफलता मिली जब उन्होंने एक बार फिर ओवर की आखिरी गेंद में चंद्रपॉल को बोल्ड किया. उन्होंने 36 रन बनाए.
पहले बल्लेबाज़ी
वेस्टइंडीज़ को आखिरी झटका भी मोहम्मद शमी ने ही दिया. उन्होंने 78वें ओवर की आखिरी गेंद पर कॉर्टेल की ऑफ़ स्टंप उड़ाकर वेस्टइंडीज़ की पहली पारी का अंत कर दिया.
इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
इस मैच में सबका ध्यान महान बल्लेबाज़सचिन तेंदुलकर पर है. ये उनका 199वां टेस्ट हैं.
इसके बाद 200वें टेस्ट मैच में वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.
बड़ी संख्या में दर्शक केवल सचिनको आख़िरी बार यहां खेलते देखने के लिए पहुंचे हैं.
सचिन के सम्मान के लिए यहां कई प्रोग्राम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












