सेरेना और ली ना क्वार्टर फ़ाइनल में

सरीना विलियम्स

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक ज़ोकोविच और पिछले चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं.

महिला एकल में गत चैंपियन अमरीका की सरीना विलियम्स और चीन की ली ना ने क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है, लेकिन तीसरी सीड पोलैंड की एग्निस्जका रदवांस्का की चुनौती चौथे दौर में ही टूट गई.

<link type="page"><caption> जोकोविच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/01/130127_murray_djokovic_tennis_vr.shtml" platform="highweb"/></link> ने रविवार को तीसरे दौर में पुर्तगाल के जोआओ सौसा को लगातार सेटों में 6-0, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी, जबकि एंडी मरे ने जर्मनी के फ़्लोरियन मेयर को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया.

मरे और ज़ोकोविच के अलावा पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लेटन हैविट, पांचवीं सीड टॉमस बेर्दिच, स्टेनिस्लास वावरिंका भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन 12वीं सीड टॉमी हास उलटफेर के शिकार हो गए.

उलटफेर

सरीना विलियम्स
इमेज कैप्शन, सरीना ने इस बार स्लोएन को उलटफेर करने का मौक़ा नहीं दिया.

महिला वर्ग में <itemMeta>hindi/sport/2013/06/130608_serena_williams_french_open_sharapova_adg</itemMeta> ने चौथे दौर में हमवतन स्लोएन स्टीफंस को 6-4, 6-1 से हराकर अपने अभियान को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचा दिया. स्लोएन ने इस साल सरीना को <link type="page"><caption> ऑस्ट्रेलियन ओपन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/01/130126_australian_open_womens_final_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के क्वार्टर फ़ाइनल में हराकर तहलका मचाया था, लेकिन इस बार वह लगातार सेटों में हार गईं.

साल 2011 की फ्रेंच ओपन विजेता <link type="page"><caption> ली ना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/01/130126_australian_open_womens_final_pn.shtml" platform="highweb"/></link> ने नौवीं सीड सर्बिया की येलेना यांकोविच को 6-3, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

लेकिन रदवांस्का और आठवीं सीड जर्मनी की एंगलिक करबर को चौथे दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं. रदवांस्का को रूस की एकातेरिना मकारोवा ने और करबर को स्पेन की कार्ला सुआरेज़ नवारो ने हराया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>