लम्बी दूरी की दौड़ में मो. फरह ने रचा इतिहास

मोहम्मद फरह

लंबी दूरी के ब्रितानी धावक मोहम्मद फरह ने मॉस्को में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. फरह पहले ही इस प्रतियोगिता में 10,000 मीटर दूरी की दौड़ जीत चुके हैं.

अपनी इस जीत के बाद 30 वर्षीय मोहम्मद फरह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप दोनों में 5,000 मीटर और 10,000 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले ब्रिटेन के पहले और दुनिया के दूसरे एथलीट बन गए हैं.

उनसे पहले यह करानामा केवल इथियोपिया के कीनियनीसा बीकीली ने किया था. बीकीली ने 2008 बीजिंग ओलंपिक और फिर बर्लिन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोनों दौड़ों में स्वर्ण पदक जीता था.

शुक्रवार को 5,000 मीटर दौड़ में फरह ने निर्धारित दूरी 13 मिनट और 26.99 सेकंड में तय की.

फरह ने बीबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो अपने करियर में ऐसा कुछ कर पाएंगे. यह बहुत मुश्किल था और फैसला अंतिम दो राउंड में हुआ.

फरह ने कहा कि उन पर बहुत अधिक दबाव था लेकिन उन्हें मजा भी आ रहा था.

सोमाली मूल के ब्रिटिश नागरिक फरह ने एक साल पहले लंदन ओलंपिक में 10,000 और 5,000 मीटर दोनों ही दोड़ें जीती थीं जबकि 2011 विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उन्होंने 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)