ऐशेज़ 2013: कड़े फ़ैसले लेने को तैयार इंग्लैंड

इंग्लैंड के कप्तान एलिएस्टर कुक ने कहा कि उनकी टीम ऐशेज़ सीरीज़ के दूसरे टेस्ट से ठीक पहले कड़े फ़ैसले ले सकती है.
गुरूवार से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऐशेज़ का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है.
ट्रैंटब्रिज में खेले गए बेहद रोमांचक पहले टेस्ट मेंमेज़बान इंग्लैंड ने 14 रनों से जीत हासिल की थी.
फिन पर संशय
दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फिन के टीम में जगह बनाने पर संशय है. पहले टेस्ट में फिन काफ़ी संघर्ष करते नज़र आए थे. उन्होंने दोनों पारियों में 25 ओवर्स किए थे और 117 रन देकर महज़ दो विकेट हासिल कर पाए थे.
छह फ़ीट सात इंच लंबे फिन ख़ासतौर पर आख़िरी दिन बेहद ख़र्चीले साबित हुए थे. जब बेहद नज़दीकी मुक़ाबला चल रहा था, तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने उनके दो ओवर्स में 24 रन ठोक डाले और इंग्लैंड हार के कगार पर पहुंच गया था.

लेकिन बाद में तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की वापसी करा दी.
एलिस्टर कुक ने कहा, "आप वही टीम चुनते हो जिस पर आपको विश्वास हो कि वो मैच जीत सकती है."
हालांकि लॉर्ड्स, फिन का घरेलू मैदान है और इस पर उनका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है.
लॉर्ड्स में स्टीवन फिन ने अब तक पांच टेस्ट में 20.65 के औसत से 29 विकेट हासिल किए.
जेम्स एंडरसन
पहले टेस्ट के हीरो जेम्स एंडरसन के अनफिट होने की खबरों के बावजूद उनके टीम में रहने की पूरी उम्मीद है.
एंडरसन ने ट्रैंटब्रिज टेस्ट में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को बेहद क़रीबी जीत दिलाई थी.
उनकी फिटनेस के बारे में कुक ने बीबीसी रेडियो 5 से कहा, "एंडरसन मैच ख़त्म होने के बाद काफी थके हुए थे, लेकिन वो अब बिलकुल ठीक हैं. हमारे पास शानदार मेडिकल टीम है, जिसने कुक को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया."
एड़ी की चोट से जूझ रहे विकेटकीपर मैट प्रायर के भी लॉर्ड्स टेस्ट खेलने की पूरी संभावना है.
क्लार्क की सफाई

वहीं टीम में अंदरूरनी तकरार की ख़बरों के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लॉर्ड्स के लिए पूरी तरह तैयार है.
दरअसल टीम में फूट की ख़बरें उस वक़्त ज़ोरों से उड़ीं जब पूर्व कोच मिकी आर्थर का एक कोर्ट को सौंपा गया गोपनीय दस्तावेज़ लीक हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के सेवन नेटवर्क ने दावा किया कि इस दस्तावेज़ में कप्तान माइकल क्लार्क और ऑल राउंडर शेन वॉटसन के बीच तकरार का उल्लेख था.
बीबीसी रेडियो 5 से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने दावा किया कि उनकी टीम इ सारी रिपोर्ट्स से अप्रभावित है.
क्लार्क ने कहा, "हमारी टीम बिलकुल सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. टीम के अंदर ज़बरदस्त माहौल है."
क्लार्क ने दावा किया कि उनकी टीम बीती बातों पर ध्यान देकर सिर्फ़ लॉर्ड्स टेस्ट पर फ़ोकस कर रही है.
हमारा पूरा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है. हमें भूतकाल की परवाह नहीं है
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












