सलमान बट ने स्पॉट फ़िक्सिंग कबूली

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सलमान बट ने पहली बार स्पॉट फ़िक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार की है और अपने देश और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगी है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के दिल को दुखाया और इस पर वो शर्मिंदा हैं.
लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेस में <link type="page"><caption> सलमान बट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120621_salman_butt_released_rn.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा, “मैं आज तमाम पाकिस्तानियों और पूरी दुनिया में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों से अपनी गलती पर माफी मांगता हूं.”
28 वर्षीय सलमान बट के साथ 21 वर्षीय मोहम्मद आमिर और 30 वर्षीय मोहम्मद आसिफ़ को 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जानबूझ कर नो बॉल करवाने पर <link type="page"><caption> जेल भेज दिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/11/111103_spotfixing_sentences_vv.shtml" platform="highweb"/></link> गया था.
इस मामले में अदालत ने सलमान बट को ढाई साल, मोहम्मद आसिफ को एक साल और मोहम्मद आमिर को छह महीने कैद की सजा सुनाई.
सलमान की नसीहत
सलमान बट ने कहा कि क्रिकेट खेलने वालों को स्पॉट फ़िक्सिंग से दूर रहना चाहिए ताकि उन्हें करियर में कभी परेशानी का सामना न करना पड़े.
पूर्व कप्तान ने कहा कि उनकी सजा में दो साल अभी बाकी हैं और उन्होंने आईसीसी से आग्रह किया है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
स्पॉट फ़िक्सिंग के दोषी करार तीनों क्रिकेटरों ने कैद की सजाओं के खिलाफ अपीलें की थीं, जिन्हें लंदन की अपीली कोर्ट ने खारिज करते हुए उनकी सजाएं बरकरार रखी थीं.
इस मामले में एक कथित एजेंट <link type="page"><caption> मज़हर मजीद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/10/111011_fixing_bhajji_yuvi_ms.shtml" platform="highweb"/></link> को भी सजा हुई थी. तीनों क्रिकेटर जेल से बाहर आ चुके हैं जबकि मजीद अब भी 32 महीने की सजा काट रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












