शुगरपोवा स्वीट्स के ज़रिए जिंदगी में मिठास घोलेंगी शारापोवा

- Author, बिल विल्सन
- पदनाम, बिजनेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज
टेनिस कोर्ट पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रूस की <link type="page"><caption> मारिया शारापोवा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/01/120128_victoria_wins_rn.shtml" platform="highweb"/></link> अब लोगों की जिंदगी में मिठास घोलने जा रही हैं.
दरअसल दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी शारापोवा ने शुगरपोवा स्वीट्स के नाम से नया बिज़नेस शुरू किया है जिसे ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है.
शारापोवा साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं लेकिन वो खेल से ज़्यादा अपने बिज़नेस के बारे में बात कर रही हैं.
रूसी बाला अपने इस महत्वाकांक्षी कदम को लेकर बेहद आशावान हैं और उनका कहना है कि ये दुनिया का बड़ा ब्रांड बनकर उभरेगा.
योजना
साल 2004 में <link type="page"><caption> विंबलडन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/07/120709_wimbledon_diary_ml.shtml" platform="highweb"/></link> जीतकर सु्र्खियों में आई 26 साल की शारापोवा ने कहा, “बिज़नेस और खेल दोनों में बहुत कड़ी प्रतिस्पर्द्धा होती है और मैं दोनों में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती हूं.”
'साइबेरियन सायरन' के नाम से मशहूर शारापोवा ने कहा कि इस उत्पाद को पूरी तरह उनके पैसे से शुरू किया गया है और उनकी योजना टेनिस कोर्ट को अलविदा कहने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की है.
शारापोवा ने कहा, “जब में चोटिल हुई थी तब मुझे टेनिस से बाहर अन्य विकल्पों के बारे में सोचने का मौका मिला था.”
वो 2008-09 के दौरान कंधे की चोट के कारण नौ महीने कोर्ट से बाहर रही थी.
<italic>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>भी कर सकते हैं.)</italic>












