फ्रेंच ओपन: फाइनल में भिड़ेंगे नडाल और फ़ेरर

स्पेन के खिलाड़ी रफ़ाएल<link type="page"><caption> नडाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/06/120611_rafaelnadal_win_da.shtml" platform="highweb"/></link> विश्व के नंबर एक खिलाड़ी <link type="page"><caption> नोवाक जोकोविच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/01/130127_murray_djokovic_tennis_vr.shtml" platform="highweb"/></link> को सेमीफाइनल में हराकर आठवीं बार फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के ही डेविड फेरर से रविवार को होगा.
सेमीफाइनल मुकाबले में सात बार फ्रेंच ओपन विजेता रहे 27 वर्षीय नडाल ने जोकोविच को 6-4 3-6 6-1 6-7 9-7 से हराया.
चार घंटे और 37 मिनट तक चले लंबे और बेहद रोमांचक मैच में जोकोविच को हराने के बाद नडाल का फाइनल में मुकाबला स्पेन के ही डेविड फेरर के साथ रविवार को होगा.
फ़ेरर ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जो विलफ्राइड सॉन्गा को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. विलफ्राइड को उन्होंने सीधे सेटों में हरा दिया.
विश्व वरीयता में पहले नंबर के खिलाड़ी जोकोविच को पिछले साल रोलां गैरो में हराने के बाद से नडाल घुटने में चोट से परेशान थे और सात महीने से उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं लिया था.
<link type="page"><caption> सातवां खिताब: सातवें आसमान पर नडाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/06/120611_nadal_pix_tb.shtml" platform="highweb"/></link>
'नडाल चैम्पियन खिलाड़ी'
जोकोविच और नडाल के बीच 2012 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पांच घंटे और 53 मिनट तक रोमांचक मुकाबला चला था.
ये मुकाबला उतना लंबा तो नहीं था लेकिन खेल में रोमांच हर पल बरकरार था.
जोकोविच को हराने के बाद नडाल ने कहा, "मेरे लिए ये जीत बेहद ख़ास है. मैं नोवाक को बधाई देना चाहता हूं. वो चैम्पियन खिलाड़ी हैं और मुझे यक़ीन है कि एक दिन वो रोलां गैरो में ज़रूर जीतेंगे."
वहीं जोकोविच ने कहा, "ये एक अविश्वसनीय मैच था और इसका हिस्सा होना रोमांचक है. लेकिन मुझे निराशा हुई है. हालांकि मैं उन्हें बधाई देता हूं. शायद अपने खेल की वजह से ही वो चैम्पियन हैं."
नडाल फ्रेंच ओपन में अपने 59 मैचों में से केवल एक मैच हारे हैं 2009 में.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












