पुराने खिलाड़ी हैं जगमोहन डालमिया

कुछ वर्षों पहले बीसीसीआई से निर्वासित होकर भ्रष्टाचार का मुक़दमा झेलने वाले जगमोहन डालमिया के हाथ में एक बार फिर बीसीसीआई की कमान है. जगमोहन डालमिया फ़िलहाल बीसीसीआई वर्किंग ग्रुप का कामकाज देखेंगे.
इस फ़ैसले को डालमिया और बीसीसीआई के अध्यक्ष श्रीनिवासन की ताज़ा जुगलबंदी के रूप में देखा जा रहा है. श्रीनिवासन ने अपने पद से इस्तीफ़ा न देकर बीबीसीआई के दैनिक कामकाज की कमान डालमिया को सौंप दी है.
कोलकाता में जन्में 73 वर्षीय डालमिया को उनके जन्मदिन से ठीक दो दिन बाद नई ज़िम्मेदारी मिली है.
वनवास
बीसीसीआई और आईसीसी के प्रमुख के रूप में अपनी पारी के दौरान डालमिया पर कई <link type="page"><caption> विवादों का साया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2010/09/100929_dalmia_bcci_bu.shtml" platform="highweb"/></link> भी पड़ा. शरद पवार के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद 2006 में उन्हें हेराफेरी के मामले में गिरफ़्तार किया गया.
उस समय डालमिया ने इन आरोपो को उनके 'प्रतिद्वंद्वियों के गेम प्लान' का हिस्सा बताया, हालांकि पवार ख़ेमे ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से नहीं की गई है.
इसके बाद 2010 में उनका <link type="page"><caption> वनवास उस समय ख़त्म हुआ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2010/09/100929_dalmia_bcci_bu.shtml" platform="highweb"/></link> जब बीसीसीआई ने उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मुक़दमा वापस लेते हुए उन पर लगा चार साल का प्रतिबंध भी ख़त्म कर दिया.
यही वह समय था जब श्रीनिवासन को बोर्ड अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया.
डेनिस विवाद
इससे पहले आईसीसी के मैच रेफ़री माइक डेनिस के फ़ैसले को लेकर उठे विवाद के दौरान भी डालमिया चर्चा में रहे. डेनिस ने सचिन तेंदुलकर पर 2001 के पोर्ट एलिज़ाबेथ टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया था. इसके अलावा छह भारतीय खिलाड़ियों पर अत्यधिक अपील करने के लिए डेनिस ने प्रतिबंध लगा दिया था.
डालमिया उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष थे और आईसीसी को अपना रुख़ बदलना पड़ा और माइक डेनिस को सार्वजनिक तौर पर इस पूरे मसले पर माफ़ी मांगनी पड़ी.
वर्तमान में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डालमिया 1979 में बीसीसीआई में शामिल हुए और 1983 में उन्हें कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिल गई. डालमिया कई बार बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं और वह 1997 में आईसीसी के अध्यक्ष भी बने.
( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <itemMeta>hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn</itemMeta>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












