विंबलडन में मिलेगा 187 करोड़ का इनाम

विंबलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने घोषणा की है कि साल 2013 में खिलाड़ियों को दिए जाने वाली इनाम राशि में 40 फ़ीसदी की वृद्धी की जाएगी.
आयोजकों ने इसके साथ ही साल 2019 तक <link type="page"><caption> विंबलडन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/07/120706_federer_gallery_pp.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रतिष्ठित एक नंबर कोर्ट पर हटाई जा सकने वाली छत लगाने का भी फैसला किया है.
इनाम की कुल राशि दो करोड़ 20 लाख पाउंड से ज़्यादा होगी यह 2012 में दी गई राशी से 65 लाख पाउंड ज़्यादा है. नए अनुमान से पुरुष और महिला एकल मुकाबलों के विजेताओं को 16-16 लाख पाउंड या 13- 13 करोड़ रुपए मिलेंगे.
ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष फ़िलिप ब्रूक का दावा है कि यह फ़ैसला खिलाडियों के दबाव में नहीं लिया गया है.
ब्रूक ने कहा " हमने खिलाड़ियों की बातें सुनीं, लेकिन हमने किसी खिलाड़ी या एटीपी या डब्ल्यूटीए के साथ किसी किस्म की कोई सौदेबाजी नहीं की."
( <link type="page"><caption> विंबलडन के विभिन्न रंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2010/06/100617_wimbledon_gallery_mg.shtml" platform="highweb"/></link>)
'दबाव तो था'
लेकिन बीबीसी के टेनिस संवाददाता जोनाथन ओवरएंड इस बात को नहीं मानते. ओवरएंड कहते हैं "यह इनाम राशि में बेहद बड़ी बढ़ोतरी है और इससे साफ़ दिखता है पिछले कुछ सालों से बन रहे खिलाड़ियों का दबाव रंग लाया है. खिलाड़ी आयोजन से प्राप्त होने वाले पैसे का ज़्यादा बड़ा हिस्सा इनाम राशि में चाहते थे और वो उन्हें अब मिलेगा."
हालांकि फ़िलिप ब्रूक का कहना है कि इनाम राशी में इज़ाफ़ा उन खिलाड़ियों की भलाई को ध्यान में रख कर किया गया है जो विश्व रैंकिंग में निछले पायदानों पर होते हैं.
ब्रूक ने बीबीसी से बात करते हुए कहा " पिछले साल जब हमने इनाम की घोषणा की थी तो हमने उन खिलाडियों को ध्यान में रखा था जो क्वालिफाइंग राउंड से या आरंभिक दौरों में बाहर हो जाते हैं. यूं तो यह खिलाड़ी 50 से 200 वीं पायदान तक के होते हैं लेकिन यह कोई करोड़पति नहीं होते."
इस टूर्नामेंट में 88 फ़ीसदी एकल मुकाबलों के खिलाड़ी पहले तीन दौर के मुकाबलों में बाहर हो जाते हैं. इन खिलाडियों को मिलने वाली राशी में भी 60 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. पिछले दो सालों में इन खिलाड़ियों को मिलने वाले पारितोषिक में लगभग 90 फ़ीसदी की वृद्धी हुई है.
'सही फ़ैसला'
ब्रिटेन के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ग्रेग रूजेत्स्की ने बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए इस निर्णय को सही बताया है. रूजेत्स्की कहते हैं " इस निर्णय से उन खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जो पहले चार में नहीं है. सोलह लाख पाउंड का पहला इनाम है पर यह बड़ी इनामी राशियां तो नोवाक जोकोविच, <link type="page"><caption> रफ़ाएल नडाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2010/07/100704_wimbledon_nadal_us.shtml" platform="highweb"/></link>, एंडी मरे और <link type="page"><caption> रोज़र फ़ेडरर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2009/07/090705_federer_roddick_tc2.shtml" platform="highweb"/></link> ले जायेंगे."
रूजेत्स्की के अनुसार "इन बड़े लोगों को पैसे से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकी अब यह लोग केवल ट्रॉफ़ी के लिए खेलते हैं लेकिन 60 से 100 वें पायदान पर खड़े खिलाड़ियों के लिए इनाम राशी में बढ़ोतरी उनके जीवन पर अच्छा फ़र्क डालेगी."
वैसे इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन ने भी विजेताओं के लिए इनामी राशी को बढ़ा कर 16 लाख पाउंड या करीब 13 करोड़ रुपयों से ज़्यादा कर दिया गया है .
फ्रेंच ओपन जो कि अगले महीने शुरू हो रहा है उसके विजेताओं को 12 लाख पाउंड से ज़्यादा या करीब 10 करोड़ रुपयों के बराबर का इनाम मिलेगा.
यूएस ओपन जो की अगस्त में आयोजित किया जाएगा उसमे इनमे राशि करीब दो करोड़ पाउंड या 160 करोड़ रुपयों से ज़्यादा की होगी.












